दिल्ली में बीते दिनों गजब का नजारा देखने को मिला। 40 दिन बाद खुलीं शराब की दुकानों में हुजूम उमड़ा। शराब की कीमतें बढ़ने के बावजूद दिल्ली के चंदर नगर इलाके में मंगलवार को शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार में खड़े लोगों पर एक शख्स ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। तो वहीं कई जगहों पर बैंड बाजों से लोगों का स्वागत किया गया। कहीं नारियल फोड़ा गया।
वहीं फूल बरसाने वाले शख्स से इसका कारण पूछे जाने पर उस व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे देश की अर्थव्यवस्था हैं, सरकार के पास कोई पैसा नहीं है।