Highlight : VIDEO: अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया व्यक्ति, लोग बनाते रहे वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO: अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया व्यक्ति, लोग बनाते रहे वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

श्रीनगर (गढ़वाल): श्रीनगर गढ़वाल से करीब आठ किलोमीटर दूर मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति लोगों के सामने ही बह गया, वो बाइक समेत मलबे के साथ नीचे गिर गया था। काफी देर तक अलकनंदा नदी के किनारे ही मलबे में फंसरा, लेकिन जैसे नदी का तेज बहाव आया वो अलकनंदा के मैले पानी में कहीं गुम हो गया।

हादसे में नदी में बहे व्यक्ति का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ उसे खोजने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास भूस्खलन के कारण एनएच बंद था, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहन रुके हुए थे। फरासु की ओर खांखरा से आ रहे एक व्यक्ति ने सड़क बंद होने पर अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और थोड़ी देर में ही यह व्यक्ति उसी बाइक का सहारा लेकर खड़ा हो गया।

अचानक पुश्ता ढह गया और बाइक के साथ ही वह भी नीचे गिर गया। उसके पैर मलबे में फंसे हुए थे। लोग वीडियो बनाते रहे। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति ये तो कह रहा है कि रस्सी नहीं है, लेकिन किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ को फोन करने की जहमत नहीं उठाई। जबकि पास ही ट्रक भी खड़ा था और उसमें रस्सी भी थी, लेकिन रस्सी लाने में देरी के कारण नदी किनारे फंसे व्यक्ति की जान नहीं बचाई जा सकी।

Share This Article