Haridwarhighlight

VIDEO : लोगों ने विधायक को भगाया, विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने जा रहे थे आदेश चौहान

हरिद्वार: जनप्रतिनिधि जब लोगों को नकारने लगते हैं या फिर उनको नजरअंदाज करने लगते हैं, तब जनता उनके विरोध में उतर आती है। कुछ ऐसा भाजपा विधायक के साथ भी हुआ। वो क्षेत्र भ्रमण पर गए थे, लेकिन जनता ने उनको जमकर खरी-खोटी सुना दी।

रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।विधायक आदेश चौहान जगजीतपुर की गणपति धाम कॉलोनी में भ्रमण करने पहुंचे तो मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। क्षेत्र में सड़के और नाली ना बनने के कारण अक्सर जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे आक्रोशित हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से विधायक को समस्याओं के बारे में बताया जा रहा है, लेकिन आज तक भी उनकी समस्या पर कोई विचार नहीं किया गया।

Back to top button