देवप्रयाग (हर्षमणि उनियाल) : देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिप्ट करने के सरकार के फैसले को लेकर जनता का आक्रोश अब सड़कों पर दिख रहा है। पहाड़ी छात्र सेना, पूर्व विधायक घनसाली भीमलाल आर्य, ब्लाक प्रमुख समेत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे।
लोगों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुतला फूंका। लोगों का कहना है कि सरकार को अपना निर्णय वापस लेना होगा। फैसला वापस नहीं लिया गया, तो उनका आंदोलन जारी रहेगा और धीरे-धीरे और उग्र रूप धारण करेगा।
आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि उनकी एक सूत्रीय मांग एनसीसी अकादमी को हिंडोलाखाल में ही स्थापित करवाना है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एनसीसी एकेडमी का विधिवत शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने किया था। तहसील घेराव में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट ने भी आंदोलन को समर्थन किया। विधायक घमसाली भीमलाल आर्य ने कहा कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वो राजभवन में धरना देंगे।