गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद गैरसैंण के लोगों में खुशी है। लोग सीएम समेत तमाम मंत्रियों तो बधाई देने विधानसभा भवन के बाहर पहुंचे और ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरके। गांव वासियों के चहरों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली। बूढे-बुजुर्ग से लेकर युवा भी सरकार का धन्यवाद अदा करने भवन के बाहर पहुंचे। गांववासियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया…क्या कुछ कहना है स्थानीय निवासियों का उनसे बातचीत की हमारे संवाददाता ने।