Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : 24 साल के शहीद जवान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल

उधमसिंह नगर : लेह के बटानिक सेक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान डायनामाइट की चपेट में आने से शहीद हुए किच्छा निवासी जवान देव बहादुर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वायरल वीडियो में 24 साल के शहीद जवान देव बहादुर देश को समर्पित पंजाबी गीत फीलिंग प्राउड इंडियन आर्मी,जंग के मैदान में कभी ना हारते में एक्टिंग कर रहे हैं और बता रहें है कि उन्हें भारतीय सेना का सैनिक होने पर हैं और भारतीय सेना जंग के मैदान में कभी न डरती है और न हारती है। शहीद जवान देवबहादुर का यह वीडियो सोशल मे काफी तेजी से लोगों द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम अकाउंटों से शेयर किया जा रहा है।

Back to top button