नैनीताल (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखण्ड में नैनीताल की मॉल रोड में आज दो टैक्सी चालकों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोककर उनका मैडिकल कराया। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब जोरों से वायरल हो रहा है।
नैनीताल के मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड में आज सवारियों को लेकर दो टैक्सी चालकों में भिड़ंत हो गई। हरे जैकेट में एक चालक ने काले जैकेट वाले दूसरे चालक को जोरों का घूंसा जड़ दिया। दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश की। इस बीच समीप में बनी पुलिस चौकी से पुलिस वाले आ गए और मारपीट करने वाले युवक़ों को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को मैडिकल कराने के लिए अस्पताल ले आई। पुलिस के अनुसार खुर्पाताल नीवासी रोहित कनवाल और चार्टन लॉज नीवासी सादाब खान के बीच हाथापाई हो गई, दोनों को ही मैडिकल के लिए भेजा गया जिसके बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मारपीट का ये वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है।