राजधानी देहरादून में क्रीम पौडरा पर बाइक पर स्टंट करती युवती के बाद एक और युवती का बाइक पर ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को खोजकर उसका चालान किया है। अपनी गलती के लिए युवती ने पुलिस से माफी मांग ली है।
क्रीम पौडरा के बाद छोरी चंद्रा पर बाइक पर डांस का वीडियो हुआ वायरल
तीन दिन पहले प्रसिद्ध कुमाऊंनी गाने क्रीम पौडरा पर बाइक पर स्टंट करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबर से मालिक को ढूंढ कर उसका चालान किया था।
इसके बाद फिर से दून में बाइक पर डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। ये लड़की गढ़वाली गाने छोरी चंद्रा पर बाइक चलाते हुए ठुमके लगा रही है। लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भी थानो मार्ग का ही बताया जा रहा है।
पुलिस ने लड़की से मंगवाई माफी
वीडियो के बारे में पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने छोरी चंद्रा गाने पर बाइक चलाते हुए ठुमके लगाने वाली लड़की के बाइक के नंबर से लड़की को ढूंढ निकाला। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को थाने में बुलाकर माफी मंगवाई। इसके साथ ही लड़की के ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेज दी गई है।
यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि इस तरह से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देहरादून पुलिस का कहना है कि यातायात के नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।