गदरपुर: गदरपुर में एक युवक निशान साहिब का चोला बदलने चढ़ तो गया, लेकिन भक्ती के चक्कर में उसकी जान के ही लाले पड़ गए थे। उसे चोला बदलने के लिए क्रेन के सहारे ऊपर पहुंचाया गया। ऊपर पहुंचने के बाद वापस आते वक्त क्रेन की चरखी फंस गई।
काफी प्रयासों के बाद भी जब चरखी को नहीं निकाला जा सका, तो लोग घबरा गए। करीब एक घंटे बाद किसी तरह युवक को बचाया गया। बचाने के बाद गुरुद्वारा में जमा लोगों ने जो बोलेे शोनिहाल, सत-श्री काल के जयकारे लगाए।दरअसल, हुआ यूं कि गदरपुर के पास के गांव में अलखदेवा गुरुद्वारा में एक युवक की जान उस बक्त खतरे में पड़ी गई, जब युवक गांव के गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद फंस गया। एक घंटे तक युवक हवा में झूलता रहा, जिससे उसकी जान पर बनी रही। चरखी के फंसने के बाद युवक के ना निकल पाने के कारण शहर से कड़ी मसख्त के बाद बड़ी क्रेन मंगाकर युवक को नीचे उतारा गया।



