Big NewsNational

VIDEO : नम आंखों से शहीद पति को आखिरी सलाम, छलकते रहे पत्नी के आंसू, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सेना की 21 राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल आशुतोष शर्मा को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार जयपुर में किया गया क्योंकि उनका परिवार वहीं रह रहा है। शहीद कर्नल यूपी बुलंदशहर के निवासी थे लेकिन उनका परिवार वर्तमान में जयपुर रह रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शहीद आशुतोष का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, जहां उन्हें पत्नी बेटी समेत भाई और तमाम लोगों ने सलाम कर आखिरी विदाई दी। एएनआई ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। पत्नी ने नम आंखों से पति को आखिरी सलाम कर अंतिम विदाई दी।

शहीद आशुतोष को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतिम विदाई दी। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम विदाई के दौरान कर्नल की पत्नी लगातार रोती रहीं।

Back to top button