highlightNational

VIDEO : हाथ जोड़ती रहीं IPS अफसर, नहीं माने वकील, वीडियो वायरल

नई दिल्ली : पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प के दो और विडियो सामने आए हैं। विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। विडियो में कुछ लोग महिला पुलिस अफसर मोनिका भारद्वाज, डीसीपी नॉर्थ के आसपास सुरक्षा घेरा बनाते हुए भीड़ से बाहर निकालकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे विडियो में भारद्वाज हिंसा थामने के लिए वकीलों के सामने हाथ जोड़ रही हैं। विडियो के आधार पर आरोप लग रहे हैं कि महिला अफसर और उनके स्टाफ से बदसलूकी हुई है।

इस बात की पुष्टि घटना के अगले ही दिन वायरल हुआ वो ऑडियो कर रहा है, जिसमें सीनियर अफसर हिंसक भीड़ द्वारा किए दुर्व्यवहार के बारे में जिक्र कर रहा है। हालांकि वायरल विडियो में बदसलूकी या हाथापाई जैसी तस्वीरें साफ नहीं हैं। आरोप यह भी है कि महिला आईपीएस का कॉलर तक पकड़ा गया था। बाद में एक-दो वकीलों और पुलिस कर्मियों ने उनको वहां से बचाया।

Back to top button