लॉकडाउन के दौरान घरेलू विवाद के कई मामले सामने आए। लॉक डाउन में पति के घर में रहने से पति-पत्नी के बीच विवाद ज्यादा बढ़े। मामले पुलिस तक पहुंचे। कई मामले ऐसे भी आए जिसमे हत्या तक कर डाली। वहीं गुजरात के अहमदाबाद से पति-पत्नी का अजीबों गरीब मामला सामने आया है।
जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जो कि गुजरात के अहमदाबाद की बताई जा रही है। वीडियो शेरय करते हुए कहा गया है कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ था जिसके बाद पत्नी को सबक सिखाने के लिए पति बिल्डिंग की गैलरी से लटक गया। आस पास हलचल मच गई। वहां नीचे सड़क में खड़े लोगों ने इस वाक्या को कैमरे मे कैद कर लिया। वीडियो अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके का बताया जा रहा है। बताया गया है कि पति ने पत्नी से स्वादिष्ट खाने की डिमांड की.. पत्नी ने आपा खो दिया ऐसे में पत्नी को सबक सिखाने के लिए पति लटक गया।पड़ोसी समय पर न आते तो जान जानी ही थी।