पौड़ी : लंबे इंतजार के बाद श्रीनगर के समीप एनआईटी उत्तराखंड को स्थायी परिसर मिलने जा रहा है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड का आज सुमाड़ी में भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। इसके बाद अब स्थायी परिसर की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
वहीं इस दौरान खास बात ये रही है कि देश के एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने मंच पर गढ़वाली में भाषण दिया जो की चर्चा का विषय रहा. इस भाषण के जरिए एचआरडी मिनिस्टर ने अपनी पहाड़ी बोली भाषा को बढ़ावा दिया औऱ ये बताया कि भले ही वो कहीं भी चलें जाए और कितनी भी सफलता की ऊंचाई को छू ले लेकिन उसका प्यार और दिल जो पहाड़ के प्रति और बोली भाषा के प्रति है वो हमेशा कायम रहेगा और इसको वो हमेशा बढ़ावा देंगे ताकि लोगों का
अपने पहाड़ के प्रति प्रेम बढ़े और पलायन पर रोक लगाई जा सके.