रुड़की : कांग्रेस के बाद अब भाजपा में भी कही ना कही गुटबाज़ी देखने को मिलने लगी है. सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर खानपुर विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रहे कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी पत्नी रानी देवयानी के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट की मांग की है. उन्होंने उनकी शैक्षिक योगियता और पिछली तीन योजनाओं से जिला पंचायत बनने पर उनकी काबलियत के आधार पर टिकट की मांग की हैं। औऱ साथ ही स्थानीय प्रवासी उम्मीदवार को ही टिकट देने की मांग की.
हरीश रावत को अगर कोई जमीन सुंघा सकती है तो सिर्फ उनकी पत्नी ही सुंघा सकती है-विधायक
इस दौरान खानपुर विधायक ने कहा कि उनकी पत्नी देवयानी के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी की हिम्मत नहीं है की हरीश रावत को कोई हरा सके. भाजपा विधायक प्रणव चैंपियन ने कहा कि हरीश रावत को कई बार चुनौती दें चुके हैं औऱ फिर मैं अपनी पत्नी की ओर से चुनौती देता हूं की चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा की हरीश रावत को अगर कोई जमीन सुंघा सकती है तो सिर्फ उनकी पत्नी ही सुंघा सकती है अन्य कोई नहीं.
स्थानीय नेता को ही सांसद का टिकट दिया जाए- विधायक
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भाजपा को स्थानीय नेता को ही सांसद का टिकट देने की बात कही और कहा कि अब तक उनकी पत्नी सबसे अव्वल होंगी…क्योंकि अगर हरिद्वार लोकसभा से हरीश रावत को टिकट देती है तो उन्हें टक्कर वहीं दे सकती हैं.
पूरे मामले को अगर देखा जाए तो कही ना कही भाजपा के विधायक प्रणव सिंह भाजपा के सभी नेताओं को नकारते हुए अपनी पत्नि के लिए टिकट देने की हिमायत करते नज़र आये. अब देखना यह होगा कि भाजपा का अंतर्कलह इस लोकसभा चुनाव में किसे शह दिलाता है और किसे मात।