हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कव्वाली कार्यक्रम के दौरान युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनभर युवक एक दूसरे को कुर्सियों से पीटने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां भांजी तब जाकर युवक शांत हुए।
दरअसल ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला तेलियान में सालाना उर्स के मौके पर बाबा चिराग अली शाह की मजार पर कव्वाली का एक प्रोग्राम किया जा रहा था। इस दौरान वहां इकट्ठा हो कुछ युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने एक दूसरे पर कुर्सी से हमला करना शुरू कर दिया।यह देख कर वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। तुरंत पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांज कर युवकों को वहां से खदेड़ा। घटना में कुछ युवकों को हल्की चोटें भी आई। कुर्सी की लड़ाई का यह सारा मामला किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया।