Big News : VIDEO : हरिद्वार पुलिस ने युवकों पर भांजी लाठियां, किया तितर-बितर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : हरिद्वार पुलिस ने युवकों पर भांजी लाठियां, किया तितर-बितर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कव्वाली कार्यक्रम के दौरान युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनभर युवक एक दूसरे को कुर्सियों से पीटने लगे।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां भांजी तब जाकर युवक शांत हुए।

दरअसल ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला तेलियान में सालाना उर्स के मौके पर बाबा चिराग अली शाह की मजार पर कव्वाली का एक प्रोग्राम किया जा रहा था। इस दौरान वहां इकट्ठा हो कुछ युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने एक दूसरे पर कुर्सी से हमला करना शुरू कर दिया।यह देख कर वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। तुरंत पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांज कर युवकों को वहां से खदेड़ा। घटना में कुछ युवकों को हल्की चोटें भी आई। कुर्सी की लड़ाई का यह सारा मामला किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया।

Share This Article