highlightNainital

VIDEO : खुशी है कि भाई देश पर कुर्बान हुआ, दुख इस बात का है कि भाई चला गया

नैनीताल: नैनीताल जिले के ओखलकांडा के शहीद जवान में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद जवान यमुना पनेरू ने बहुत कम समय में कई मुकाम सेना में अपने नाम कर लिए थे। उनको कई अवार्ड भी मिल चुके थे। उनकी शहादत की खबर के बाद से ही परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद के भाई का कहना है कि उनको भाई के जाने का दुख तो है, लेकिन खुशी इस बात की है कि उनका भाई देश पर कुर्बान हुआ।

शहीद के भाई ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि उनका भाई शहीद हो गया। कई और परिवार भी टूट चुके हैं। हमारे भाई मारे जा रहे हैं। सरकार कुछ नहीं करती। हमें कह दे तो हम पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं। सरकारें बस टरकाती हैं।

शहीद की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। आंखों से बस आसू निकल रहे हैं। कुछ बोल भी नहीं पा रही हैं। बार-बार बस अपने पति को याद कर रही हैं। परिवार के दूसरे लोग किसी तरह उनको ढांडस बंधा रहे हैं। हौसला देने का प्रयास कर रहे हैं।

Back to top button