highlightUdham Singh Nagar

VIDEO : भूत की करतूत: माॅल के बेसमेंट में अपने आप हिलने लगी सीढ़ी!

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में मौल में सीढ़ी के खुद अी चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो माॅल में भूत के नाम से शहरभर में तेजी से वायरल हो गया है। इसी वीडियो के साथ दो तस्वीरें भी जारी की गई हैं, जिसमें दो बच्चे धुंधले भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा रहा है कि अंडरग्राउंड पार्किंग में एक सीढ़ी बिना किसी मदद या रस्सी के अपने आप चलकर आगे बढ़ रही है। हल्के अंधेरे में बने इस वीडियो में सीढ़ी के चलते हुए वीडियो को कथित रूप से भूत की करतूत बताया जा रहा है। इसके अलावा दो तस्वीरें भी इस वीडियो के साथ जारी की गई हैं।

इनमें दो किनारों पर दो लोग हवा में खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों आकृतियों को नीले और हरे रंग के गोल घेरे में रखा गया है। वीडियो में सीढ़ी किसी भी मदद के बगैर हिलते-डुलते हुए आगे बढ़ रही है। हम इस वीडियो और फोटो की पुष्टि बिल्कुल नहीं करते हैं। यह माना जा रहा है कि ये काम किसीने जानबूझकर किया है और इसमें किसी ट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है। खबर उत्तराखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button