उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में कुछ कथित पुलिसवालों के एक युवक को बेरहमी से लात घूंसों से मारने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो देखने के बाद पुलिस अधिकारी ने मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में दो पुलिसकर्मी ने एक स्थानीय युवक को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा पीटा। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, किस तरह ये पुलिसकर्मी पीड़ित युवक के घर जाकर उसे मारते हैं. सादे कपड़ों में आए पुलिस कर्मियों ने युवक को पहले बाल पकडकर लात घूसे मारे और जैसे ही युवक अपनी जान बचाकर भागने लगा तो एक पुलिस कर्मी ने उसे तेजी से पकडकर जमीन पर पटक दिया. इस दौरान युवक के कपड़े भी फट गए और वो लहूलुहान हो गया. पुलिसकर्मियों ने उसे मारकर गिरा दिया और अब शुरू हुआ कमजोर असहाय युवक को बेरहमी से मारने का सितम. कथित पुलिस वालों ने उसके जबरदस्त लातें मारी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वो अपनी जान बचने के लिए भागता रहा. सिर पर खून सवार लिए पुलिस कर्मियों ने युवक को बचाने पहुँचे लोगों को भी फटकार लगा दी. इस मारपीट की घटना के बीच पुलिसवाले युवक को भद्दी भद्दी गालियां भी देते रहे. इस दौरान ज्यादा लोगों के जमा होने के कारण पुलिस वालों ने युवक की जान बख़्श दी.
रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात है पुलिसकर्मी
मिली जानकारी के अनुसा र पुलिसकर्मियों की बाइक की बाजार में किसी से टक्कर हो गई थी जिस पर पिटते युवक ने कमेंट किया था और इसी का गुस्सा उस पर निकाला गया. बताया जा रहा है कि दोनो पुलिसकर्मि रुद्रपुर पुलिस लाइन के हैं.
मारपीट की तारीख और कारण का तो पता नहीं लग सका है लेकिन नवनियुक्त पुलिस कप्तान एस.एस.पी.बरिंदरजीत सिंह से जब इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया की इसकी जांच कर शिकायतकर्ता की तलाश की जाएगी और शिकायत पर उचित कार्यवाही की जाएगी.