हरिद्वार : कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण को उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा खास और यादगार बनाया गया. जी हां आज कांवड़ यात्रा अंतिम चरण में है. इस दौरान हरकी पौड़ी में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. आपको बता दें कि इसकी घोटषणा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ यात्रा शुरु होने से पहले ही की थी जो की आज पूरी की गई. इस दौरान कांवड़ियों ने बम बम भोले की जय जयकारा लगया.
बाहरी राज्यों से आए कांवड़ियों, शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई जो की कांवड़ियों के लिए खुशनुमा और यादगार पल है जो कि उन्हें हमेशा याद रहेगा. इस कांवड़ यात्रा में उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई आसमान से पुष्प वर्षा की याद रह रह कांवड़ियों के जहन में आएगी. इससे आने वाले सालों में कांवड़ यात्रा को बढ़ावा तो मिलेगा साथ ही कांवड़िए ये नाजारा फिर से देखने के लिए भारी संख्या में उत्तराखंड की ओर रुख करेंगे .