दिल्ली : बात दिल्ली की है औऱ वीडियो भी, जहां सोशल मीडिया का जादू चला। कहानी एक ढाबे वाले बुजुर्ग और उसकी पत्नी की है जिसके ढाबे में बिक्री न होने के कारण वो परेशान था। रो रहा था उसकी पत्नी भी दुकान में बैठे रो रही थी। फिर सोशल मीडिया का जादू चला और आज बुजुर्ग की दुकान पर इतनी भीड़ है कि खाना कम पड़ रहा है और खाना बनाने वाले बुजुर्ग अकेला है।
जी हां ट्विटर पर बुजुर्ग के बाबा का ढाबा की वीडियो ट्रेंड कर रही है। बुजुर्ग अब हंसता हुआ नजर आ रहा है। उसके ढाबे पर खाना खाने वालों की भीड़ जमा है। दिल्ली भर से लोग बुजुर्ग के ढाबे पर खाना खाने आ रहे हैं। बाबा अकेले खाना बना रहे हैं और मीडिया से बात करते करते खाना बना रहे हैं। बाबा और उनकी पत्नी ने वीडियो बनाने वालों और शेयर करने वालों का शुक्रिया अदा किया है और साथ ही पूरे हिंदूस्तान का शुक्रिया अदा किया है। फिल्म स्टार भी बाबा की वीडियो को लाइक शेयर कर रहे हैं। स्वरा भास्कर ने लिखा है कि चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!