हल्द्वानी: परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल होते इस वीडियो में परिवहन मंत्री परिवहन निगम के डिपो पर नई बसों के शुभारंभ के दौरान कच्चा नारियल फोड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगा। यहां तक कि खुद यशपाल आर्य भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। उनकी इस हंसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों को शामिल किया गया है। यशपाल आर्य इन बसों के शुभारंभ और बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों और महिला सुरक्षा के लिए लगे पैनिक बटनों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जैसे ही वो बस के आगे नारियल फोड़ने लगे। नारियल खुद ही दो भागों में टूट कर गिर गया। जिसके बाद सब लोग हंसने लगे।
सूत्रों की मानें तो नारियल को पहले ही दो हिस्सों में काट कर हल्के से चिकपा दिया गया था, लेकिन परिवहन मंत्री के जोर से पकड़ने के कारण नारियल के दोनों हिस्से अलग हो गए। इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि मंत्री को कष्ट ना करना पड़े इसलिए पहले से ही कच्चे नारियल को बाकायदा पहले छिला गया और उसके बाद दो हिस्सों में काट दिया गया था। लोगों की मानें तो नेताओं को इस तरह के नाटक नहीं करने चाहिए।