देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में करीब 572 करोड़ की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें परेड ग्राउंड जीर्णोद्धार, स्मार्ट रोड, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट दून लाइब्रेरी, पलटन बाजार सौंदर्यीकरण आदि शामिल हंै।
शिलान्यास स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ देहरादून की कई विधायक भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से देहरादून को कायाकल्प हो जाएगा। देहरादून को नई पहचान मिलेगी।