Big NewsDehradun

VIDEO : सोशल मीडिया पर सीएम ने जारी किया संदेश, जानें क्यों कहा: किसी के बहकावे में ना आएं

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ंिसह रावत ने सोशल मीडिया के जरिए एक मैसेज जारी किया है। जिसमें उन्होंने युवोओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस साल को हम रोजगार वर्ष के रूप में बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अठारह हजार नौकरियों का रास्ता खोला है। जल्द अन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी से तैयारियों जुट जाएं। साथ ही कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं से किसी के बहकावे में नहीं आने की सलाव भी दी है।

उन्होंने कहा है कि आपको अपनी तैयारी और योग्यता के दम पर ही सफलता मिलेगी। सफलता के किसी भी तरह के बीच के रास्ते से बचने की सला भी दी है। साथ ही कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि प्रदेश के युवाओं का भरोसा अपनी सरकार के साथ होगा।

Back to top button