लक्सर: लक्सर में दो पक्षों के बीच हुए खून संघर्ष का लाइव वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों पक्ष किस तरह एक दूसरे पर फावड़े, लकड़ी के फट्टों और ईंट से हमला कर रहे हैं। एक युवक ने पहले बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया और फिर एक युवक के सिर पर भी ईंट मार दी।
इस खूनी संघर्ष में एक दुधमुंहे बच्चे सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वीडियो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा खुर्द गांव का है। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष मकान की दीवार के पास लगे मिट्टी के पुश्ते को लेकर हुआ।
दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। मारपीट में युवा तो एक-दूसरे को पीट ही रहे थे। बुजुर्ग और महिलाएं भी पूरा साथ दे रहीं थी। वीडियो में दो बुजुर्ग हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके से घर के अंदर से एक ने लकड़ी से हमला किया। दूसरा व्यक्ति फावड़े से हमला करता नजर आ रहा है। जबकि एक महिला हरी टी-शर्ट पहने युवक को बचा रही है। हमलावरों को भी दूर भगाती दिख रही है।