Big News : VIDEO : बर्फ की सफेद चादर से ढकी औली की पहाड़ियां, सुंदर नजारा देख मन खुश हो जाएगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : बर्फ की सफेद चादर से ढकी औली की पहाड़ियां, सुंदर नजारा देख मन खुश हो जाएगा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
औली : अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद पूरा जनपद चमोली शीत लहर की चपेट में आ गया है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहब सभी बर्फ से लकदक हो चुके हैं. जहां तक नजर जाती है चारों ओर बर्फ बिखरी हुई है. पहाड़ों को देखकर ऐसा लगता है मानों कि एक बार फिर से हिम युग ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों की ऊंची ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से लबरेज हो चुकी है यदि हम बात करें भू बैकुंठ धाम बद्रीनाथ की तो बद्रीनाथ में 4 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है…अभी भी बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है.
हेमकुंड साहब और फूलों की घाटी में 5 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. अंतराष्ट्रीय हिम क्रिडा केंद्र औली में 1 फीट तक बर्फ जम चुकी है तो कुंवारी पास में 2 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है यह मौसम की दूसरी बिर्फबारी है ,जमकर हो रही बर्फबारी से जहां एक और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं भारी तादात में पर्यटकों ने हिल स्टेशन का रुख कर दिया है तो वहीं टूर एंड ट्रेवल से जुड़े व्यवसाई भी काफी खुश नजर आ रहे हैं सभी को उम्मीद है कि इस बार अच्छी बर्फबारी होने से उनके व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी होगी
Share This Article