Big News

VIDEO : सेना ने अनोखे अंदाज में बढ़ाया कोरोना वारियर्स का हौसला, अस्पतालों पर बरसाए फूल

देहरादून: देश में कोरोना महामारी से लड़ रहे फ्रंट लाइन में खड़े कोरोना योद्धाओं को आज देश के सशस्त्र बल अनोखे तरीके से सम्मान दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाए। साथ ही अस्पतालों के पास अपनी धुन से कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया।

कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए उत्तराखंड में फ्लाईपास्ट का आयोजन किया गया। तीनों सेनाओं ने अपने-अपने तरीके से कोरोना वॉरियर्स को सलामी देकर उकना हौसला बढ़ाया। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से उड़ान भरी और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आसमान से फूल बरसाए।

एम्स ऋषिकेश और देहरादून के दून हॉस्पिटल पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। सेना के लड़ाकू विमान और हेलीकाॅप्टरों को प्रयोग किया गया। कश्मीर से कन्याकुमार तक कई नजारे देखने को मिले। सेना की इस पहल से कोरोना वारियर्स जोश से भर गए। उनका कहना है कि ऐसा केवल सेना ही कर सकती है। सेना के इस तरह सम्मान दिए जाने से उनमें भी सेना जैसा ही जोश है।

Back to top button