पकड़े गए आरोपी में से राजू उर्फ राहुल भट्ट पुत्र अशोक कुमार निवासी पीपल वाला चौक धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार का है जबकि पूरण सिंह पुत्र शिव करण सिंह निवासी ट्यूब वेल न04 ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर देहरादून का निवासी है. यो दोनो बंद घरों को चिंहित करते थे और रात के 2 से 4 बजे की बीच चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ महीने पहले ही जेल से छूटे है और पैसों की जरूरत पड़ने पर वह चोरी करने लगे. आरोपियों ने सरस्वती विहार में रात को हुई चोरी के बारे में भी खुलासा किया. दोनो अभियुक्तों से चोरी किया गया समान/ ज्वैलरी बरामद की गई।
बरामदगी का सामान
1- 02 सोने की अंगूठी
2- 01 जोड़ी सोने के टॉप्स
3- 02 जोड़ी चांदी की पायल
4- 3 चांदी की सिक्के
5- 02 जोड़ी चांदी के कड़े
6- 11 चांदी की पोछे