highlightNainital

हल्द्वानी पंहुचे आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

BJP state president Banshidhar Bhagat

हल्द्वानी : उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल का भाजपा के कुमाऊँ कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला सहित कई पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष तरुण बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित संगठन के तमाम बड़े नेताओं और पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। तरुण बंसल का कहना है कि पार्टी नेतृत्व और सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसका तत्काल निवारण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही आवास विकास उत्तर प्रदेश की भूमि हस्तांतरण का लंबित पड़ा मामला भी जल्द निपटाने का प्रयास किया जाएगा। मामलों का निस्तारण लंबे समय से लंबित चल रहा है। उसका समाधान होने से दोनों ही राज्यों को लाभ मिलेगा।

Back to top button