highlightUttarakhand

इस दिन उत्तराखंड आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, मसूरी में कार्यक्रम में होंगे शामिल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

पांच अप्रैल को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देवभूमि आएंगे। उपराष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को दून एयरपोर्ट प्रशासन, तहसील प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली से विशेष विमान से जौलीग्रांट पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो वापस लौट जाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button