उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने पीके गर्ग को हटाकर डॉ. यूएस रावत को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया है।
डॉ. यूएस रावत मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लेंगे। बता दें कि पूर्व कुलपति पीके गर्ग काफी समय से विवादों से घिर हुए थे। बता दें कि 21 अप्रैल 2015 को पीके गर्ग ने यूटीयू के स्थायी कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था। अगस्त 2013 में तत्कालीन कुलपति प्रो. डीएस चौहान के जाने के बाद से यह पद खाली था।
पूर्व कुलपति पीके गर्ग के कार्यकाल में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिलिंग सवालों के घेरे में आ गई थी। काउंसिलिंग बोर्ड के सदस्यों ने कहा था कि उन्हें बिना बताए ही सीट आवंटन कर दिया गया जबकि विवि के कुलपति का कहना था कि काउंसिलिंग में सदस्यों की जरूरत नहीं है।
मंगलवार को राज्यपाल के. के. पॉल ने पीके गर्ग को कुलपति पद से हटाकर डॉ. यूएस रावत को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया है और पत्र जारी किया है.