लकसर – हरिद्वार से गंगा स्नान कर दिल्ली लौट रहे यात्रियों का वाहन थाना खानपुर बॉर्डर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। जिससे वाहन में सवार करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि यात्री वाहन से छिटककर दूर जा गिरे. घटना के बाद घायलों मे चीख पुकार मच गयी। सूचना मिलने पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया।
जानकारी में पता चला कि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे देखते हुए उन्हें हरिद्वार के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ.
खानपुर प्रतीक्षदर्शी ने बताया कि डी सी एम में सवार यात्री हरिद्वार से गंगा स्नान कर बद्रीपुर दिल्ली वापस लौट रहे थे कि खानपुर बॉर्डर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिस पर डीसीए में सवार करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में वाहन चालक रामेश्वर पुत्र बिरम सिंह (56) मुन्नी देवी (60) पत्नी बिरम सिंह, सोनिया (40), पुत्री सुधीर, पिंकी (26) पत्नी अजय, गीता देवी (40) पत्नी सुधीर, बाला देवी (52) पत्नी करतार, पूनम (30) पत्नी नीटू, रितेश (तीन) पुत्र सुधीर, काíतक (पांच) पुत्र नीटू, ¨प्रस (सात) पुत्र नीटू, दीशू (तीन) पुत्र अजय, ईशा (दो) पुत्री अजय, मेहुल (सात) पुत्र योगेंद्र आदि घायल हो गए।