जानकारी मिली है कि इस ट्रक में करीब 70 बाराती सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है और साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी हैं।
फ्लाई ओवर से नीचे नाले में गिरा ट्रक
न्यूज एजेंसी से अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले के फ्लाई ओवर पर बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।