मिली जानकारी के अनुसार गुरूड़ाबाज से 2 किमी आगे आरतोला के पास एक पिकअप वाहन खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार पिकप संख्या यूके 01 सीए 0855 आरतोला के समीप सड़क से नीचे जा गिरा। जिसमें चालक चंदन सिंह (30 साल) पुत्र इंद्र सिंह निवासी काकड़ीघाट की बेस अस्पताल अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचने के बाद मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार ग्राम शील बाड़ेछीना निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह(25) गंभीर रूप से घायल है तथा उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।