Almorahighlight

उत्तराखंड : खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत, एक गंभीर घायल

Breakinh uttarakhand newsअल्मोड़ा : उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आती है. बात करें आज रविवार की तो अल्मोड़ा के गुरूड़ाबाज से बाड़ेछीना जा रहे एक पिकप के हादसे का शिकार होने की खबर है जिसमें एक की मौत बताई जा रही है साथ ही एक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरूड़ाबाज से 2 किमी आगे आरतोला के पास एक पिकअप वाहन खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार पिकप संख्या यूके 01 सीए 0855 आरतोला के समीप सड़क से नीचे जा गिरा। जिसमें चालक चंदन सिंह (30 साल) पुत्र इंद्र सिंह निवासी काकड़ीघाट की बेस अस्पताल अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचने के बाद मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार ग्राम शील बाड़ेछीना निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह(25) गंभीर रूप से घायल है तथा उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Back to top button