ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस मंजर को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। वहीं अब हादसे को लेकर कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है । राजनेता अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहें हैं। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी रेल दुर्घटना पर शोक जताते हुए इसे हृदय विदारक बताया है और उन्होनें अपने साथी सांसदों से एक बड़ी अपील भी की है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी की खास अपील
भाजपा सांसद ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा- जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।