EntertainmentNational

वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव, रोकी गई शूटिंग

Breaking uttarakhand news

मुंबई समेत देश भर में कोरोना का कहर जारी है। लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं खबर है कि वरुण धवन, नीतू और अनिल कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग शुरु की गई थी। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं राज मेहता। जानकारी मिली है कि फिल्म के निर्देशक समेत चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही टीम के कुछ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और राज मेहता कोविड- 19 की चपेट में आ गए हैं। जबकि कियारा से जुड़ी फिलहाल कोई खबर नहीं आई है।फिल्म की शूटिंग अब रोक दी गई है। उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही फिल्म की टीम की ओर से आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बता दें कि फिल्म की शूटिंग पर जाने से पहले ही पूरी टीम ने कोरोना टेस्ट करवाया था। यहां तक की नीतू कपूर ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जहां वो टेस्ट करवाती नजर आ रही थीं। लेकिन चंद दिनों बाद ही वह इसकी चपेट में आ गईं। बता दें कि राज मेहता की फिल्म में नीतू कपूर वरूण धवन की मां के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म एक हल्की फुल्की कॉमेडी है और फिल्म में नीतू कपूर के साथ वरूण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और प्राजक्ता कोली भी दिखाई देंगी।

Back to top button