highlightUdham Singh Nagar

ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की वैन, एक ही परिवार के 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

chamoliखटीमा: उत्तर प्रदेश के बरेली भोजीपुरा से मां पूर्णागिरि के दर्शनों को टनकपुर-चम्पावत जा रहे श्रद्धालुओ से भरी मारुति वैन नानकमत्ता प्रतापपुर के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच बच्चों सहित कार में सवार दस लोग घायल हो गए। घायलों को खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकारी अस्पताल में घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल आठ तीर्थ यात्रियों समेत सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है। अधिकतर तीर्थयात्रियों के दुर्घटना की वजह से हाथ पैरों में फैक्चर हुआ है।

पुलिस के अनुसार सभी घायलों को सूचना मिलते ही इलाज हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया था। दुर्घटना में घायल सभी तीर्थ यात्री एक ही परिवार के हैं, जो कि यूपी के बरेली भोजीपुरा कोतवाली क्षेत्र से माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को टनकपुर जा रहे थे।

Back to top button