Big NewsChamoli

फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद, दीदार करने पहुंचे 520 विदेशी समेत 17, 424 पर्यटक

phoolon ki ghatiचमोली: विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। इस साल फूलों की घाटी में 17,424 पर्यटकों ने फूलों की घाटी के दीदार किए, जिनमें 520 विदेशी और 16904 भारतीय हैं। पर्यटकों से 27 लाख 60825 रुपये की कमाई हुई। पर्यटकों को अब घांघरिया तक जाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ेगी।

फूलों की घाटी को प्रत्येक साल भारी बर्फबारी और ठंड के कारण आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है। फूलों की घाटी को एक जून को पर्यटकों के लिए खोला गया था। चार माह तक पर्यटक यहां घूमने और रिसर्च के लिए पहुंचते हैं।

Back to top button