Big NewsPithoragarh

पिथौरागढ़ में वैली ब्रिज धंसा, चीन सीमा की चौकियों को जाने वाला मोटर मार्ग बाधित

bridge collapsed

पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली पुल टूट गया है। हादसा एक ट्रक के इस पुल से गुजरने के चलते हुआ। घटना रविवार शाम की है।

बताया जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र नाबी और कुटी के बीच बना वैली ब्रिज टूट गया है। ये हादसा तब हुआ जब एक डंपर यहां से गुजर रहा था। पुल टूटने से चीन सीमा को जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है वहीं आदि कैलाश का मार्ग भी बाधित है।

गोविंद कुंजवाल का कबूलनामा, हां दी है बेटे – बहू को नौकरी

ये पुल 180 फिट का था और नहल गाड़ पर बनाया गया था। आशंका है कि बारिश के चलते इस पुल का बेस कमजोर हुआ और ब्रिज धंस गया। पुल के ध्वस्त होने से भारत के अंतिम गांव कुटी व अग्रिम चौकियों से मोटर मार्ग का संपर्क कट गया है।

इस हादसे के बाद बीआरओ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। पुल की मरम्मत का काम शुरु करने की तैयारी है।

https://youtu.be/Asf1KRy5vlo

Back to top button