
देहरादून : आज देहरादून समेत देश भर में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस अभियान की शुरुआत की। शुरुआत में स्वास्थ्य वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के तहत उत्तराखंड में भी सभी जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरु हुआ जो की जारी है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस पर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिए। केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप के रूप में राज्य को एक लाख 13 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। पहले चरण में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की यह वैक्सीन लगाई जानी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित वैक्सीनेशन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि आज उत्तराखंड में 13 अस्पतालों में वैक्सीनेशन जारी है। ऋषिकेश एम्स, ऋषिकुल आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज गुरु रामराय में भी टीकाकरण का काम शुरु हुआ। प्रदेश की 34 इकाइयों में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला टीका लगाया गया। शुभारंभ के पहले दिन कुल 3400 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल समेत अन्य जनपदों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। लोगों के चेहरे में खुशी है। साथ ही प्रधामंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी दून मेडिकल काॅलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में डाॅक्टरों से बात करेंगे। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ऑनलाइन जुड़ेे।