देहरादून : उत्तराखंड के जाने-माने चैनल चढ़दीकला टाइम टीवी में एंकर कम प्रोड्यूसर का एक पद खाली है. अगर आप में नीचे दी गई सभी योग्यताएं है तो आप चढ़दीकला टाइम टीवी में एंकर कम प्रोड्यूसर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि चढ़दीकला टाइम टीवी में उत्तराखंड की खबरों को प्रमुखता से जनता तक पहुंचाता है.
पद– एंकर कम प्रोड्यूसर(Anchor cum Producer)
योग्यता– Mass Communication degree के साथ रन डाउन(run down) की जानकारी, स्क्रिप्ट राइटिंग(script writing) की योग्यता (पैकेज और एवीबी), वॉइस ऑवर (voice over) करना आता हो, हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.
जॉब लोकेशन– देहरादून
अगर आपमें ये सभी योग्यताएं हैं तो आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं. आप अपना रिज्यूम reportertimetv@gmail.com में भेज सकते हैं और साथ ही आप 9258044420 नंबर पर सम्पर्क भी कर सकते हैं.