कल बीते दिन केदारनाथ धाम में उत्तराखंड की मित्र पुलिस का मित्रता भरा अंदाज जनता के साथ देखा गया जिसकी वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहना की. दरअसल गुजरात के सूरत से श्रीकेदारनाथ धाम आई यात्री महिला के पैर मे चोट लग जाने के कारण महिला को चलने में तकलीफ हो रही थी उनको परेशानी में देखते हुए हिल पेट्रोलिंग यूनिट( HPU) सोनप्रयाग में तैनात पुलिसकर्मी अंकित कुमार ने घायल महिला जागृति भावेश w/o प्रदीप भावेश ने बाइक द्वारा गौरीकुंड तक के लिए गाड़ी में बैठाया जिसके बाद मंदिर दर्शन के लिए पालकी की व्यवस्था की गई. केदारनाथ यात्रियों की भीड़ के बीच महिला का दर्द समझ कर उनकी मदद करते देख पुलिस कर्मी की इस भावना की मौजूदा जनता ने सराहना की और घायल महिला और उनके परिवार द्वारा उत्तराखंड पुलिस की सेवा भाव को देख पुलिस की प्रशंसा की.