56 की कट ऑफ मैरिट में 58 अंक के साथ किया नेट क्वालीफाई
आपको बता दें कि उत्तरकाशी नगांणगावँ की रहने वाली किरन चौहान पुत्री भरत सिंह चौहान ने 56 की कट ऑफ मैरिट में 58 अंक के साथ नेट क्वालीफाई किया है। साथ ही बता दें कि किरन चौहान वर्तमान में रवाईं की विलुप्त संगीत क्षेत्र संगीत विषय में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से पीएचडी कर रही हैं. इससे पहले किरन संगीत में एमफील भी कर चुकी हैं।
जिले की एक मात्र संगीत में यूजीसी क्वालीफाई करने वाली युवती
मध्यम परिवार से वास्ता रखने वाली और विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद मेहनत के बल पर अपना मुकाम हासिल करने वाली किरन जिले की एक मात्र संगीत में यूजीसी क्वालीफाई करने वाली युवती हैं. वहीं इस खबर से परिवार और यमुनाघाटी में खुशी की लहर दौड़ गई. किरन के घर बधाई देंगे वालों का तांता लग गया।
तीन भाइयों की इकलौती बहन हैं किरन
आपको बता दें कि किरन तीन भाइयों की इकलौती बहन हैं और घर सबसे छोटी हैं. वहीं किरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, तीनों भाईओ और गुरुजनों को दिया है.आपको बता दें कि दो सप्ताह पूर्व ही किरन को वनस्थली विद्यापीठ में यूजी और पीजी टीचिंग का भी अवसर मिल चुका है। देश की बेहतरीन और टॉप लिस्ट में वनस्थली विद्यापीठ का उच्च स्थान है.