आपको बता दें झबरेड़ा निवासी युनूस अंसारी की बहन जमशिदा का निकाह वर्ष 2010 में लक्सर कोतवाली के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी रिजवान पुत्र मंजुरा के साथ हुआ था। कुछ समय बाद महिला के 2 बच्चे हुए।
महिला के भाई ने तहरीर देकर बताया जमसिदा का पति अक्सर उसकी बहन के साथ बदसलूकी करता था। कई बार इस बात को लेकर बातचीत भी हुई लेकिन जमशिदा का पति नहीं माना। और लगातार मारपीट और परेशान करता रहा।
16 अगस्त को जमशिदा का भाई अपनी बहन के ससुराल खंडजा कुतुबपुर पहुंचा। जहां बहन के ससुराल वालों ने परिवार की मौजूदगी में जमशिदा के पति रिजवान ने तीन बार तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। उसके बाद जमशिदा के परिजन लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पति सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जब हमने इस मामले को लेकर पीड़िता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पति का किसी और महिला से अवैध संबंध है जिसको लेकर आए दिन मेरे साथ मारपीट करते थे उसके बाद मैं अपने घर चली गई बाद में मेरे पति समझा-बुझाकर मुझे घर ले आए। घर लाकर फिर मेरे साथ मारपीट की गई और सभी परिवार वालों की मौजूदगी में तीन बार तलाक बोलकर मुझे तलाक दे दिया।
वहीं लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है तीन तलाक को लेकर महिला की ओर से तहरीर आई है जिस पर पति रिजवान, सास ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।