उत्तरकाशी- उत्तरकाशी-सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून डायवर्जन पास एक इंडिगो कार दुर्घटना हो गई जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उत्तरकाशी जनपद के थाना धरासू पुलिस की टीम ने घायलों को चिल्यानीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया.
ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है हादसे का कारण
पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टता कार के ब्रेक फेल होने कारण हुई दुर्घटना बताई. धरासू थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि कार में सवार चालक अरविंद(29) निवासी थत्यूड़, राधा पत्नी अरविंद(20साल), ममता पत्नी सोहनदास, ममता का बेटा, राजेश, कृष(3 साल), अनर्भ(1 साल) 6 लोग सवार थे जिनको हल्की चोटें आई है जिनको इलाज के नजदीक चिल्यानीसौड़ स्थित सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया.