उत्तरकाशी- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों के बीच उस समय तनातनी का माहौल बन गया जब आर्यन ग्रुप के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक भट्ट का नामांकन कॉलेज प्रशासन ने निरस्त कर दिया गया। और वो रोष में टावर पड़ चढ़ गए.
जानकारी के अनुसार भट्ट के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया है। कॉलेज प्रशासन के रवैये से नाराज दीपक भट्ट पुलिस लाइन के मोबाइल टावर पर आत्महत्या का प्रयास के चढ़ गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। साथ ही टावर के नीचे लोगों का जमावड़ा एकित्रत हो गया है। दीपक भट्ट ने पहले ही चेतवानी दी थी कि वह आत्मदाह करेंगे। जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा।