उत्तरकाशी- आग की चपेट में आए मोरी विकास खंड के सावणी गांव का डीएम डॉ आशीष चौहान ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावितों से बातचीत की। पीड़ित लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने को लेकर नोडल अधिकारी और पटवारी को निर्देश जारी किए।
डीएम ने पीड़ितों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना एवं राज्य आपदा प्रबंधन के मानक के अनुसार आवास दिलाने का भरोसा भी दिया। उन्होंने प्रभावितों को तबतक स्कूल एवं अन्य सरकारी भवनों में शिफ्ट करने के लिए पटवारी को निर्देश दिए। इसके अलावा जिला प्रशासन ने चार छोटे वाहनों में खाद्य सामग्री भरकर ग्रामीणों के लिए भेजी है। जिसे जखौल से खच्चरों के जरिए सावणी गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
सवाणी गांव में आग से तबाही के बाद गांव का मंजर ऐसा है कि तबाही के बाद की तस्वीरे हम आपको दिखा नहीं सकते. तबाही की तस्वीरे रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
रविवार को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि रविवार को गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने दूरभाष पर गांव की क्षति एवं राहत कार्य की जानकारी शासन को दी।
पूरा गांव जलकर हुआ ख़ाक
शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे सावणी गांव में आग लग गई। एक घर से शुरू हुई ये आग देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। जिसमें लगभग 39 घर जलकर राख हो गये और मात्र 2 या तीन मकान ही सुरक्षित बचे। इसके साथ ही गांव के लगभग 200 से अधिक मवेशियों ने आग की चपेट में आने से खाक हो गए. सही में वो मंजर कितना खतरनाक रहा होगा उन लोगों के लिए जिन्होंने इसका सामना किया होगा और उन राहत कार्यों में लगी टीम और पुलिस के लिए भी.