उत्तरकाशी में एसडीआरएफ ने मानवता का परिचय दिया और एक बेजुबां की जान बचाई। बता दें कि एसडीआरएफ ने भागीरथी नदी के तेज बहाव में फंसे हिरण के बच्चे का रेस्क्यू किया और जीवनदान दिया।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में एसडीआरएफ को सूचना मिली कि उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट के पास एक हिरण का बच्चा भागीरथी की तेज लहरों की चपेट में आने से बहते हुए नदी के बीच बने टापू पर फंस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआऱएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। नदी के बीचों बीच फंसे हिरण के बच्चे को सुरक्षित निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। रेस्क्यू टीम द्वारा मोटरबोट और क्याक के माध्यम से टापू तक पहुँचा गया। एसडीआऱएफ रेस्क्यू टीम ने जाल की सहायता से हिरण के बच्चे डूबने से बचाया और सुरक्षित किनारे लाया गया। टीम ने हिरण के बच्चे को वन विभाग के सुपर्द किया।