उत्तरकाशी में बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को आज उत्तरकाशी न्यायालय ने सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। लेकिन पीड़िता के परिजन और वकील इस सजा से खुश नहीं है उन्होंनेे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही।
आपको बता दें अभियुक्त पर धारा 363, 376 धारा लगाई गई जिसके तहत 20 साल की सश्रम सजा है। पीड़ित के परिजनों की वकील और पीड़ित परिजन ने इस फैसले को न्याय पूर्ण ना बताते हुए आरोपी को फांसी की सजा के फैसले की उन्हें उम्मीद थी। फैसले के बाद पीड़ित परिवार और उसके वकील ने इस मामले में हाइकोर्ट जाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 17 अगस्त को अभियुक्त मुकेश उर्फ बंटी ने एक मासूम की बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी और युवती की लाश को भकडा के पुल के ऊपर फेंक दिया था। जिसके बाद पूरे जिले में विरोध होने के साथ ही लोग सड़कों पर उतर आए थे।