उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ। बीते दिनों चमोली में बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे में मलबा आने से मार्ग बंद है जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मुसीबत कम होने वाली नहीं है।
जी हां मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल औऱ टिहरी में 19 अगस्त तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी है जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी में डीएम ने शनिवार 17 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैँ।